बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटना से सहमें बेनीपट्टी के स्वर्ण व्यवसायियों ने रविवार की सुबह एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह से शिष्टाचार भेंट कर समस्याओं से अवगत कराते हुए गश्ती पर जोर देने की मांग की है।वहीं स्वर्णकारों ने एसएचओ को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें हालिया लूट की घटना का जल्द उद्भेदन करने एवं स्वर्णकारों की ओर से आये आर्म्स लाईसेंस पर सहयोग करने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने के बाद संघ के सचिव बब्लू झा ने बताया कि एसएचओ से संघ अपनी चिंताओं के संबंध में अवगत कराकर डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की अपील की है। वहीं एसएचओ से संघ के सदस्यों को आर्म्स की लाईसेंस दिलाने में सहयोग करने पर भी विस्तृत बात हुई है। वहीं धर्मेंद्र साह ने बताया कि बाजार में समय पर गश्ती होने से दुकानों के साथ आम-अवाम भी सुरक्षित रहेगा।
BNN Newsकी ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें
वहीं राजेश ठाकुर ने एक बार फिर एसएचओ से कांड के जल्द खुलासे करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक अपराधी दबोचे नहीं जायेंगे, तब तक स्वर्णकार सुरक्षा को लेकर आशंकित रहेंगे.एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि पुलिस उक्त कांड के सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी दबोचे जायेंगे।व्यवसायियों को हरसंभव सुरक्षा प्रदान की जायेगी। स्वर्णकार के शिष्ठमंडल में उपेंद्र ठाकुर,नागे झा,भूवन ठाकुर,श्याम ठाकुर,सुधीर ठाकुर,धीरेंद्र ठाकुर,शंकर साह सहित कई स्वर्णकार मौजूद थें।