बेनीपट्टी(मधुबनी)। नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन सहित दस सूत्री मांगो को लेकर आगामी 17 दिसंबर को आहूत जिला में प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को अनुमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ भवन के परिसर में अंचल अध्यक्ष कमलेश झा के अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों के हितों में जहां कई प्रस्ताव रखे गये ,वहीं आगामी 17 दिसंबर को आहूत मांग के समर्थन में आन्दोलन में शत प्रतिशत सहभागिता पर विचार विमर्श किया गया।अध्यक्षता करते हुए कमलेश झा ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार कर चुकी है। सरकार को जब तक आन्दोलन के जरिये जगाया नहीं जायेगा, तब तक सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति कार्य नहीं कर पायेगी। इसके लिए सभी शिक्षक एकजुटता का परिचय देते हुए आन्दोलन को सफल बनाने के लिए तैयार हो जायें।
BNN Newsकी ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें
बैठक में नियोजित शिक्षकों से समान काम के बदले सामान वेतन ,सेवाशर्त लागू करने, सभी मध्य विद्यालयों में स्नातक शिक्षकों के प्रोन्नति से प्रधानाध्यापक का पद भरने ,शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने,प्रधानाध्यपक की प्रोन्नति हेतु द्वितीय शिथिलीकरण का लाभ देने, मध्याह्ण भोजन योजना में शिक्षकों से गलत ढंग ये राशि बसूली पर रोक लगाने सहित दस सूत्री मांगो पर विशेष चर्चा कर कई निर्णय लिये गये। संघ के क्षेत्र मंत्री सत्यनारायण झा ने कहा कि जब तक सरकार पर आन्दोलन कर दबाव नहीं बनाया जाता है, तब तक सरकार दस सूत्री मांगो के प्रति गंभीर नहीं होगी,ये आन्दोलन शिक्षकों के भविष्य तय करेगी। इसके लिए सभी शिक्षक आन्दोलन में अपनी सहभागिता दिखाकर सरकार पर दबाव डाले।बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पुराने एवं नियोजित शिक्षक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन मधुबनी में एक बजे दिन तक पहुंच कर प्रदर्शन को सफल बनायेंगे। बैठक में सत्यनारायण झा, रामअवतार राम, जिला सचिव निगमानंद मिश्र, अंचल सचिव निखिलेश झा, विनोद झा,रमेश कुमार मंडल, अनिल साफी, राधारमण साह,इंद्र कुमार सिंह, महताब आलम, अखिलेश झा, सचिन कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।