बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह के नेतृत्व में बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर कांड संख्या-13/16 के नामजद आरोपी शम्भू यादव को अग्रोपट्टी स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी शम्भू यादव के खिलाफ प्रभारी बीईओ ने स्कूल भवन की राशि उठाव के बाद निर्माण कार्य नहीं करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। छापेमारी के दौरान अनि रंजीत कुमार रजक सहित पुलिस बल मौजूद थे।
BNN Newsकी ख़बरें फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें