बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ के चित्रगुप्त पेट्रोल पंप लूटकांड के कई घंटे होने के बाद भी पुलिस घटना में लिप्त अपराधियों को दबोचने में असफल दिख रही है। घटना के देर रात तक पुलिस क्षेत्र में लगातार छापेमारी करती रही, परंतु अपराधी को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। घटना को लेकर कैशियर रत्नेश मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अब लकीर पीट रही है। जानकारी दें कि शुक्रवार की देर शाम पांच अपराधियों ने रिवाल्वर के नोंक पर पंप के सभी कर्मियों को बंधक बनाकर करीब एक लाख रुपये लूट कर पुरब दिशा की ओर फरार हो गये। घटना तकरीबन शाम के साढ़े सात बजे की है। जब दो बाईक पर पांच लोग सवार होकर आये और कर्मी सोनू मंडल से एक सौ रुपये के तेल लेकर भुगतान कर सीधे कैस काउंटर की लपके, कैशियर के कुछ भी समझने से पूर्व ही दो अपराधियों ने ग्रील से अंदर प्रवेश कर कैशियर के कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर काउंटर पर रखे पैसे व गोदरेज में रखे सारे रकम को लेकर फरार हो गये। इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने कैशियर मंडल को एक थप्पड़ भी मार दिया। जाते-जाते अपराधियों ने गुलरिया टोल के टैंपू चालक का मोबाईल भी छिन लिया।
पूर्व में भी अपराधी के निशाने पर रहा है पंप बसैठ के चित्रगुप्त पंप पूर्व में भी अपराधियों के निशाने पर रहा है। शुक्रवार की घटना से पूर्व वर्ष 96 में भी अपराधियों ने शाम के पांच बजे ही हथियार से लैस होकर कर्मी को जख्मी कर करीब 45 हजार की रकम को लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने घटना के कुछ ही दिनों के बाद अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा बसैठ के पंप लूट कांड को पुलिस ने गंभीरता से लिया है।दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। जानकारी नहीं होने पर पीआर बांड बनाकर छोड़ दिया गया है। पंप लूट कांड के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है।जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जायेगा।