बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में मद्य निषेध दिवस पर मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम ने बीडीओ को प्रत्येक एक किमी की दूरी में बनाने वाले श्रृंखला की तैयारी करने का निर्देश दिया।श्रृंखला को शांतिपूर्ण कराने के लिए जोनल पुलिस पदाधिकारी के चयन करने का जिम्मेदारी बीडीओ व एसएचओ को देते हुए कहा कि आप लोग जोनल पुलिस पदाधिकारी का चयन कर रिपोर्ट करें।ताकि जोनल अधिकारी के संबंध में जिला को प्रतिवेदन दिया जा सके।उधर एसडीएम ने प्रत्येक किमी के लिए सेक्टर पदाधिकारी के चयन के लिए बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला के लिए अभी से ही तैयारी पूरी कर ले।उधर एसडीएम ने पदाधिकारियों को प्रत्येक किमी के लिए जीविका, विद्यालय का नाम व संख्या, आशा कार्यकर्ता की संख्या, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का नाम सौंपने के लिए बीडीओ के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।वहीं बैठक में एसडीएम ने सभी अधिकारियों को होने वालें कार्यो के संबंध में रोजाना प्रतिवेदन बीडीओ को देने का निर्देश दिया।बैठक में बीडीओ डॉ अभय कुमार, बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, साक्षरता के प्रखंड समनव्यक आरके निराला, ललित कुमार ठाकुर, सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।