बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना पुलिस के गश्ती दल ने बीती रात दो युवकों को शराब के साथ हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अरेर की ओर से शराब लेकर बेनीपट्टी के पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे। इसी क्रम में गश्ती दल ने जांच के लिए रोका। दोनों युवक अपाचे बाईक से पश्चिम दिशा की ओर आ रहे थे। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से विदेशी शराब की 750 एमएल की एक बोतल शराब बरामद की गयी.।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मंजय कामत व राजेश कामत है।वहीं एसएचओ ने बताया कि बाईक को भी जब्त कर लिया गया है।जानकारी दें कि पंप लूट कांड के बाद बेनीपट्टी पुलिस गंभीरता से गश्ती करना प्रारंभ कर दिया है।एसएचओ ने बताया कि दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।