बेनीपट्टी(मधुबनी)। राज्यपाल के सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कॉलेज प्रशासन नये पथ का निर्माण करा रही है।कॉलेज के उत्तरी भाग में दिवाल को तोड़कर वैक्लपिक पथ की व्यवस्था की जा रही है।जिस पथ से राज्यपाल के अलावे वीवीआईपी मेहमान आयेंगे।उधर राज्यपाल के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल बेनीपट्टी पहुंच कर अधिकारियों के साथ मंत्रणा की।उपरांत श्री लीलाधर उच्च विद्यालय पहुंच कर हैलिपेड का जायजा लेकर राज्यपाल के मंच तक पहुंचने वालें पथ का निरीक्षण किया।वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ को कई निर्देश दिये।उधर एसपी ने बताया कि कॉलेज में आवाजाही करने के लिए एक ही पथ था।जहां से आम आदमी भी आ जा सकेंगे।जिसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन को एक और पथ के निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था।जानकारी दें कि राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी चरम पर पहुंच चुकी है।पुरा कॉलेज दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।रंग-रोगन कर सभा को अंतिम लुक देने की तैयारी की जा रही है।मौके पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी , पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, सार्जेंट मेजर कल्पनाथ सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थें।