बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बसैठ के चित्रगुप्त पेट्रोल पंप के कैशियर से शुक्रवार की शाम पांच अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये। सभी अपराधी दो अलग-अलग बाईक पर सवार होकर पंप पर आये ओर एक सौ रुपये का तेल लेकर कैश काउंटर की ओर लपके। रिवाल्वर की नोक पर सभी पंप कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देकर पुरब दिशा की ओर फरार हो गये। उधर लूट की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व एसएचओ हरे राम साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकरी लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी शुरु कर दी। पंप के कैशियर रत्नेश मंडल ने बताया कि दिन भर की बिक्री का पैसा दोपहर ही बैंक में जमा करा दिया था। दोपहर के बाद हुई बिक्री का पैसा एवं कुछ अन्य पैसा भी अपराधी लेकर फरार हो गये है। एसपी दीपक बरणवाल ने बताया कि मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा।