बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : उपभोक्ताओं का नियमित खाद्यान्न्न नहीं देने, सूचनापट्ट संधारित नहीं रहने सहित कई आरोपों पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव ने बसैठ के डीलर आनन्द मोहन चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।एमओ ने एसडीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 30 नवम्बर को उक्त डीलर के दुकान का औचक निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओं ने समय पर खाद्यान्न नहीं देने एवं सूचनापट्ट संधारित नहीं पाया गया।
BNN News Benipatti की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करें