बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : पंचायती राज विभाग के निर्देश पर बुद्धवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह त्यौंथ पंचायत में निर्माण होने वाला पंचायत सरकार भवन के प्रस्तावित स्थल का जायजा लिया। जायजा के क्रम में बीडीओ ने मुखिया से उक्त भूमि को समतल कराने एवं पूर्व से लगे हरे वृक्ष को हर हाल में बचाने का निर्देश दिया। वहीं मुखिया ने वर्तमान सरकारी पथ को तिकोना बनाने की अनुमति मांगी। बीडीओ ने बताया कि पूरे जिले में कुल 22 पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है। बेनीपट्टी प्रखंड में अधिक पंचायत होने के कारण यहां दो पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अनुमति दी गयी है। जिसको लेकर त्यौंथ में बिहार सरकार की अधिक भूमि होने के कारण निर्माण कराया जायेगा। वहीं बीडीओ ने बताया कि ये भवन करीब एक करोड़ की लागत से निर्माण कराई जायेगी।
BNN News Benipatti की ख़बरें अपने न्यूज़फीड में पढ़ने के लिए पेज like करें
वहीं डा. कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कई बार मुखिया व ग्रामीणों ने प्रखंड का चक्कर लगाने से बचने के लिए त्यौंथ पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए आवेदन दिया था। जिसको देखते हुए त्यौंथ पंचायत में निर्माण कराने के लिए रिपोर्ट जिला के अधिकारियों को भेजी जायेगी। उधर अंचलाधिकारी ने उक्त भूमि की जांच कर बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए करीब 12 से 13 एकड़ भूमि की आवश्यता होगी,जिससे अधिक भूमि उपलब्ध है। सीओ ने बताया कि यहां सरकारी भूमि अधिक है।मौके पर मुखिया पति जागेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद थें।