बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अपराधियों पर लगाम लगाने के तमाम कवायद अपराधी के आगे बौनी साबित हो रही है। बेनीपट्टी थाना से महज आधा किमी दूर बेहटा बाजार के सामने श्री राधे कृष्ण ज्वेलर्स में अपराधियों ने बीती रात के करीब एक बजे शटर को तोड़कर दुकान में रखे करीब 3 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर पुलिस के सामने से निकल गये। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने पुलिस के सामने दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए बड़े ही आराम से फरार हो गये। अपराधियों करीब आठ की संख्या में डाकेजनी करने के लिए पहुंचे थें।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस गश्ती दल को बार-बार फायरिंग करने के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस अपराधियों के सामने जाने के बजाय पीछे हट गयी। जिस कारण अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।उधर घटना की जानकारी होने पर एसएचओ हरेराम शाह अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधियों के भागने की संभावित जगहों पर छापेमारी करते रहे, लेकिन एक भी अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
BNN News Benipatti की ख़बरें अपने फेसबुक पर पढ़ने के लिए पेज like करें