बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रो पर कथित लूट खसोट, राशन-किरासन कूपन वितरण में अनियमितता , वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, मनरेगा में मची लूट सहित कई योजनाओं के निष्पादन में लापरवाही को लेकर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रखंड प्रशासन पर कई आरोप लगाये। प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता व उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी के संचालन में हो रहे बैठक में सदस्यों ने शुरु से ही अनियमितताओं पर आवाज बुलंद करते हुए संबंधित मांगो पर सदन का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए कार्रवाई की मांग की।मेघवन पंचायत के मुखिया साजदा प्रवीण ने पंचायत कें केंद्र संख्या-26 पर अनियमितता करने एवं सेविका से कुछ भी पूछने पर सीडीपीओ को पैसा देने की बात कहते हुए उक्त केंद्र की जांच की मांग की।वहीं शौचालय निर्माण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने एवं अंत्योदय योजना की जांच की मांग की।ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने सीडीपीओ पर मासिक तीन से पांच हजार लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर भ्रष्टाचार कराने का गंभीर आरोप लगाया।वहीं बैंक प्रबंधक पर वृद्धावस्था पेंशन लाभुक के खातों में राशि होने के बाद भी पेंशन की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।वहीं गंगूली के पंसस पूनम देवी ने गत बैठक की कार्रवाही पुस्तिका उपलब्ध व उक्त मांग पर कार्रवाई की रिपोर्ट एक सप्ताह में सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग की है।बेनीपट्टी के पंचायत समिति सदस्य आनंद झा ने सदन से पीएचसी में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, बेनीपट्टी में नाला निर्माण, शौचालय का जीर्णोद्धार, बाजार को पुनः अतिक्रमणमुक्त कराने, कूपन से वंचित लाभुकों को कूपन देने, जनप्रतिनिधियों को कूपन की सूची मुहैया कराने, मनरेगा योजना की व्यापक जांच कराने की मांग की, वहीं पंचायत समिति सदस्य आशीष कुमार झा ने मनरेगा योजना में विभिन्न मदों से आये राशि व उससे निष्पादित योजनाओं के संबंध में जानकारी की मांग की। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, बैंक प्रबंधक बनारसी पासवान, मिथिलेश मिश्रा, साजदा प्रवीण, सुनिता चौधरी, विमला देवी, पूनम देवी, एमओ दशरथ प्रसाद यादव, एलएस सरिता देवी,राजेश कुमार, प्रदीप कुमार झा, मुखिया कृपानंद झा आजाद, अजय कुमार झा सहित कई पंचायत समिति सदस्य मौजूद थें।