बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व के रोगी कल्याण समिति के भंग होने के बाद नये सिरे से रोगी कल्याण समिति का गठन कर बैठक की कार्रवाही की गयी। वहीं बैठक में गठित नये सदस्यों ने पीएचसी के अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए किये गये पत्राचार के संबंध में जानकारी लेकर पुनः पदाधिकारियों को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के द्वारा पीएचसी में सुझाव पंजी व निरीक्षण पंजी खोलने के लिए प्रस्ताव दिया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया।बैठक में अनुबंधित चिकित्सक, कपड़ा धुलाई, एएनएम, जेनरेटर, अस्पताल की साफ-सफाई के मुद्दे पर भी चर्चा कर प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया.इससे पूर्व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सह अध्यक्ष व प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सह सचिव के द्वारा नये रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के लिए नामित लोगों का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। नये रोगी कल्याण समिति में जितेंद्र झा उर्फ मिहिर झा, मो.महफुजुरहमान, श्रीमति संजु झा, बैधनाथ झा एवं योगीनाथ मिश्र को सदस्य के रुप में अनुमोदित किया गया है।रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला पार्षद मिलन देवी, डॉ एसएन झा, सुरेश प्रसाद सहित कई पीएचसी कर्मी मौजूद थे।