बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के डॉ निलांबर चौधरी कॉलेज में राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई शुरु हो गयी है। राज्यपाल के सुरक्षा-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो, उसके लिए स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।मंगलवार को एसडीएम राजेश परिमल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घंटो कटैया रोड के आसपास का जायजा लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिया। एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि राज्यपाल के आगमन की तैयारी फिलहाल स्थानीय स्तर से की जा रही है।अन्य निर्देश आने पर कार्रवाई की जायेगी।प्रशासन फिलहाल संभावित जगहों पर कार्रवाई कर रही है।राज्यपाल के आगमन एवं रुट चार्ट के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।एसडीएम ने बताया कि इंदिरा चौक से कटैया मोड़ तक दो जगहों पर ड्राप गेट बनाया जायेगा,ताकि बिना जांच के लोगां के प्रवेश पर रोक लगाया जा सके। जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने दिया जायेगा।वहीं श्री परिमल ने बताया कि बांस-बैरकेडिंग पथ के दोनों भागां में किया जायेगा।जानकारी दें कि आगामी 3 जनवरी को पूर्व विधान पार्षद स्व. चौधरी के जंयती समारोह के मौके पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद पूर्व विधान पार्षद के मूर्ति का अनावरण करेंगे,अनावरण के बाद जंयती कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन कर संभावना है कि उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने बताया कि जयंती समारोह में राज्यपाल के अलावे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत करीब आधा दर्जन मंत्री व विधायक मौजूद रहेंगे।