बेनीपट्टी(मधुबनी)। आंबेडकर-कर्पूरी सामाजिक संस्थान ने रविवार को ब्रह्यपुरा पंचायत के चतरा मध्य विद्यालय परिसर में पुरस्कार प्राप्त मुखिया अजित पासवान को नागरिक अभिनंदन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के रामवरण राम ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद् के अध्यक्ष शीला मंडल ने कहा कि मुखिया दंपति ने दिल्ली में पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।श्रीमति मंडल ने कहा कि दलित वर्ग के लोगों को आज भी उत्थान करने की आवश्यकता है।मुखिया अजित पासवान एवं उनकी पत्नी कविता देवी ने दलित को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए जो भी प्रयास किये है, वो सराहनीय है।वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने मुखिया दंपति को बधाई देते हुए कहा कि ये सम्मान दलित वर्ग के लोगों को आगे लाने में एक कड़ी के रुप में कार्य करेगा।वहीं स्टेट बैंक के प्रबंधक बनारसी पासवान ने कहा कि आज समाज में हर वर्ग के लोग आगे आये, ये आवश्यकता है।लेकिन जो वर्ग अभी भी वंचित है, उसे आगे लाये बिना समाज की परिकल्पना करना बेमानी होगी।मुखिया अजित पासवान को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा दलितों के उत्थान के लिए कार्य करने पर दिल्ली के झरोंदा में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के मौजूदगी में गौतम बुद्ध मेड्ल से सम्मानित किया गया।वहीं उनकी पत्नी कविता देवी को महादलित महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में लाने एवं जागरुक करने के लिए सावित्री बाई फूले मेड्ल से सम्मानित किया गया था।वहीं कार्यक्रम में समाज में एकरुपता व संविधान के निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के कृत्यों की चर्चा की गयी।सभा में गुरन दयाल शास्त्री, लाल बाबू पासवान, शत्रुध्न प्रसाद, बचनू मंडल, अजय कुमार झा, शिवशंकर पासवान, मो. आलम अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post