बेनीपट्टी(मधुबनी)। कांग्रेस के विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी ने रविवार को डा. एनसी कॉलेज में राज्यपाल के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया।एमएलसी चौधरी ने कॉलेज प्रशासन को सारी तैयारी अविलंब करने का निर्देश दिया।जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एमएलसी श्री चौधरी ने बताया कि आगामी 3 जनवरी को पूर्व विधान पार्षद सह शिक्षाविद् स्व. निलांबर चौधरी के जयंति के मौके पर राज्यपाल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।राज्यपाल रामनाथ कोविंद पूर्व विधान पार्षद स्व. चौधरी के मूर्ति का अनावरण कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।उधर श्री चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, अवधेश कुमार सिंह, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, विधान पार्षद विनोद नारायण झा सहित कई राजनीतिक दल के नेता उपस्थित रहेंगे।एमएलसी श्री चौधरी ने कहा कि स्व. निलांबर चौधरी उनके पिता ही नहीं वरन उनके राजनीतिक गुरु भी थे।स्व. चौधरी का व्यवहार सभी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ समान था।जिसका सम्मान सभी दल के नेता भी करते  है।मौके पर प्राचार्य भवानंद झा, कमलेश्वर ठाकुर, प्रो. ब्रह्यनंद झा, प्रो. महानंद झा, प्रो. मुनिंद्र झा सहित कॉलेज के कई शिक्षक थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post