बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : शिक्षा के बदौलत ही कई साधारण परिवेश से आने वालें लोग महान की श्रेणी में आ खड़े हुए है।विश्व के तमाम हस्ती शिक्षा के दम पर ही अपने समाज व प्रांत के प्रतिष्ठा को चार चांद लगाने का काम किया है।आज के युग में शिक्षा के बिना आप कुछ नहीं कर सकते है।आज बहुत ऐसे प्रांत  है, जहां की बोलचाल की भाषा अंग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा है।ऐसे में शिक्षा के दम पर आप उस क्षेत्र मे कुछ भी कार्य कर सकते है। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने शनिवार को मुख्यालय के नॉलेज डेभलपमेंट किंडर गार्टेन एकेडमी के 11वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कहा। एसडीएम परिमल ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का स्थान सबसे उपर होना चाहिए।वहीं एसडीएम ने विद्यालय प्रबंधक को विद्यालय में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए बधाई दी। स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप कुमार झा ने किया।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रख्यात चिकित्सक डा. जगदीश चंद्र झा ने स्कूल के 11वें वार्षिकोत्सव पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अभिभावन तो सिर्फ मिट्टीरुपी बच्चें आपको देते है,परंतु आप लोग जिस लगन व मेहनत से बच्चों को बेहतर छात्र व इंसान बनाने का काम करते है।वो वाकई में काबिलेतारीफ है। इससे पूर्व आगत अतिथियों को स्कूल प्रबंधन की ओर से पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया। उपरांत मेहमानों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मौके पर छात्र सौरभ कुमार ने जय-जय भैरवि असूर भयाओनी गीत गाकर उपस्थित मेहमानों का मन मोह लिया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित अभिभावकों व मेहमानों का मन मोह लिया।बच्चों ने नाट्य कला व आकर्षक गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमति सुंगधा झा, संजय झा, शर्मिला झा, रुपा मिश्रा, चंदा झा, रिंकू झा, ज्योति झा, शोभा ठाकुर, कंचन झा, निक्की झा, शैलेंद्र चौधरी, राजा झा, धु्रवनारायण मिश्र, दीपा कुमारी सहित कई शिक्षक मौजूद थें,वहीं कार्यक्रम में ललित कुमार ठाकुर, अखिलेश झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित करने में जुटे रहे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post