बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में बीडीओ डा. अभय कुमार के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्यो में तेजी लाने एवं प्रखंड प्रशासन के साथ समनव्य बनाकर योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालन पर बल दिया।बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आगामी दिनों में किरासन कूपन वितरण में पुरी पारदर्शिता के साथ कार्ड वितरण कराने एवं पंचायत अनुश्रवण को जीवंत करने का निर्देश दिया।वहीं आगामी 23 अक्टूबर को बूथ सभा को सफल बनाने की अपील की।इस दौरान बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से स्वच्छता अभियान को जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर लोगों को शौचालय का निर्माण कराने के लिए उत्साहित करने एवं पंचायत को साफ-सुथरा रखने में सहायता प्रदान करने की अपील की।वहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामूहिक रुप से पंचायत सचिव के अनुपस्थित रहने की शिकायत की गयी।जिस पर बीडीओ ने गंभीरता से सभी मुखिया को कहा कि जो भी पंचायत सचिव रोस्टर के हिसाब से पंचायत में सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक नहीं उपस्थित रहते है तो ऐसी स्थिति में मुखिया सचिव का हाजिरी काटकर बीपीआरओ को रिपोर्ट करेंगे।ताकि ऐसे सचिव को चिन्ह्ति कर कार्रवाई की जायेगी।बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, पशुपालन अधिकारी डा. सुमन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, मुखिया लीला देवी, पम्मी कुमारी, सुनिता चौधरी, मिथिलेश मिश्र, आलम अंसारी, कृपानंद झा आजाद, दुलरिया देवी , सचितानंद झा सहित कई मुखिया व सरपंच मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post