बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिन लाभुकों को इंदिरा आवास का द्वितीय किश्त की राशि लंबित हो, शिविर का आयोजन कर सभी लाभुकों को राशि दे दें।वहीं इंदिरा आवास की राशि उठाव कर भवन का निर्माण नहीं करने वालें लाभुकों को नोटिस देकर राशि वापस करा लें।नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज कर रिपोर्ट भेजें।डीडीसी हाकिम प्रसाद बुद्धवार को बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा कर बीडीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।वहीं समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पूर्व के कई योजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर बीडीओ को ऐसे लाभुकों का खोज करने का निर्देश दिया, जो शौचालय निर्माण की राशि लेकर शौचालय का निर्माण नहीं करा पायें है।डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के लाभुकों की सूची लेकर सभी शौचालय का जांच करें, अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई करें।वहीं निर्माण करा चुके लाभुकों के खाते में राशि भेजना सुनिश्चित करायें।उधर डीडीसी ने बताया कि स्वच्छता अभियान को धरातल पर उतारने के लिए अब सभी पंचायत में वार्ड स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।ताकि जल्द ही जिला स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा सकें।वहीं डीडीसी ने अखबार के माध्यम से लोगों से शौचालय का निर्माण कराने की अपील की।समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ डा. अभय कुमार व मनरेगा के जेई उपस्थित थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post