बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : प्रखंड कार्यालय परिसर में मेघदूतम के सभागार में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. अभय कुमार ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य के नये नियमों की जानकारी दी.बैठक में बीडीओ ने सभी बीएलओ को आयुक्त के द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन कर निर्वाचन कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. बीडीओ ने सभी बीएलओ को फार्म नम्बर 6, 7 ,8 व 8(क) की जानकारी देकर पुस्तिका उपलब्ध कराकर पुस्तिका में सभी आकंडा दर्ज कर जमा करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची को पूर्णरुप से अपडेट कराने के लिए मृत मतदाताओं का नाम हटवाने, नये नाम जोड़ने हेतु आवेदन लेने ,मतदाताओं के नये रंगीन फोटो आच्छादन करने, मतदाताओं के मोबाईल नम्बर लेने का निर्देश दिया. बीडीओ ने इससे पूर्व सभी बीएलओ से निर्वाचन कार्य की अद्यतन रिपोर्ट लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं बीडीओ ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर सभी बीएलओ को निर्वाचन कार्य के नये तथ्यों से अवगत कराया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर समीक्षा की जायेगी. पुनः 23 अक्टूबर को सभी बूथों पर संबंधित बीएलओ उपस्थित होकर मतदाताओं से जुड़ी समस्याओं अथवा उनका फार्म जमा लेंगे. वहीं फार्म जमा लेने के बाद सभी फार्मो को पुस्तिका में दर्ज कराना होगा.ताकि उक्त फार्म पर कार्रवाई हो सके. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, अनिल साफी, अमित कुमार, सुधा कुमारी, शबनम खातून, नंदकुमार झा, रागिनी कुमारी सहित कई बीएलओ व विकास मित्र मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post