बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में दुर्गापूजा के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को उच्चैठ में आयोजित पूजा व मेला में विधि-व्यवस्था को कड़ी सुरक्षा बनाये रखने एवम् हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कराने का निर्देश दिया,वहीं एसडीएम ने उच्चैठ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया। एसडीएम ने बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद को सुबह 4 बजे मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर मौजूद होकर शांतिपूर्ण ढंग से जलापर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला से पुलिस फोर्स बुलायी जायेगी। जिसके साथ मौजूद होकर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य संपादित कराये। उधर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने पूजा को लेकर एक खाका तैयार  कर बताया कि प्रशासन के द्वारा चिन्ह्ति सभी ड्रापगेट पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मुहैया करायी जायेगी। भीड़ को देखते हुए वाहन के प्रवेश पर निगाह रखी जायेगी। वाहन चालक से अस्थाई स्टैंड में वाहन लगवाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि लोगों को अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सके।एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार के सामने एक कंट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। जहां मौजूद अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से अंदर के गतिविधि पर ध्यान रखेंगे। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।कंट्रोल रुम के बगल में एक अस्थाई मेडिकल कैंप खोलने का भी निर्देश दिया गया है।बैठक में डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल, सीओ ललित कुमार सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, पुनि विनोद कुमार, कुणाल किशोर झा, बिक्रम कुमार झा, अशोक कुमार सहित कई एसएचओ मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post