बेनीपट्टी(मधुबनी)। गरीबों के लिए संचालित राशन-किरासन योजना पर डीलरों के गिद्ध नजर लग गयी है।डीलरों के मनमाने से अनुमंडल प्रक्षेत्र के अधिकतर उपभोक्ता त्रस्त हो चुके है।एक ओर जहां प्रशासन व सरकार गरीबों को सस्ते दामों पर अनाज व किरासत तेल देने का दंभ भरते नहीं थकते, वहीं जमीनी हकीकत तो ये है कि डीलर न तो उपभोक्ताओं को सही तौल में अनाज देता है और ना ही उचित माप में किरासन तेल।खाद्य सुरक्षा का कानून लागू होना तो मानो डीलरों के लिए एक कोई कारु का खजाना मिल गया।अधिकांश डीलर उक्त योजना के अनाज का बंटाधार करते रहे है।जिसका परिणाम है कि विगत एक माह के अंदर सैकड़ों क्विंटल अनाज कालाबाजारी के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़ा जा चुका है।पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।लेकिन इसके इतर अहम है कि गरीबों का अनाज कैसे सुगम व सही दाम पर मिले, इसका कोई खास ख्याल नहीं रख पा रहा है। प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत में दो डीलर पंचायत के विकास मित्र से विशेष समनव्य बनाकर दर्जनों कार्ड अपने अधिन कर उक्त कार्ड का अनाज गबन कर रहा है।जिसको लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने प्रखंड कार्यालय पर धरना तक दिया।बावजूद अभी तक उक्त मामला जांच तक सिमट कर रहा गया है।तो दूसरी ओर पाली पंचायत के डीलर सिताबलाल दास पर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने गंभीर आरोप लगाकर लोक शिकायत कार्यालय व आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त डीलर के गोदाम की जांच की मांग की है।
    एक माह में पकड़े गये कालाबाजारी को जाते 83 क्विंटल अनाज
ज्नवितरण प्रणाली विक्रेता के लूटखसोट पर अब उपभोक्तओं के मुखर आवाज उठने लगे है।जिसका प्रभाव हालिया दिनों में देखने को मिल रहा है।जानकारी के मुताबित गत एक माह में अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्र में करीब 83 क्विंटल अनाज कालाबाजारी को जाते हुए पकड़ा जा चुका है।जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है।बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत के डीलर सोजेंद्र प्रसाद सिंह व उमेश प्रसाद सिंह के द्वारा कालाबाजारी का 15 क्विंटल अनाज ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।एसडीपीओ ने उक्त मामले की जांच कर कांड को सत्य भी बता दिया है।प्रशासन उक्त डीलर पर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।वहीं साहरघाट चौक पर कालाबाजारी को जा रहे करीब 163 बोरा अनाज को भी पुलिस ने जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई।वहीं गत चार दिन पूर्व बिस्फी थाना में कालाबाजारी को जा रहे 18 क्विंटल अनाज जब्त किया गया है।देखा जाये तो अनुमंडल प्रक्षेत्र में इन दिनों अनाज की कालाबाजारी का सिलसिला अधिक परवान चढ़ रहा है।
                                           कहते है अधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बताया कि डीलरों को सही तौल पर अनाज व निर्धारित मूल्य पर किरासन तेल वितरण करने का सख्त निर्देश दिया गया है।निर्देश का उल्लंघन करने पर दोषी डीलर पर कार्रवाई की जा रहा है।अनियमितता बरतने वालें डीलरों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी।वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि आपूर्ति से संबंधित हर कांड को सही ढंग से जांच करने का निर्देश सभी आईओ को दिया गया है।कांड सत्य पाये जाने पर दोषी डीलर को गिरफ्तार किया जायेगी।सुश्री कुमारी ने बताया कि बिस्फी के मामले में बैंगरा के चालक प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य मामले की छानबीन की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post