बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल के अध्यक्षता में बेनीपट्टी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में एसडीएम ने दोनों समुदाय के लोगों से आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन एहतियातन सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेगी,परंतु समाज में भाईचारा का संदेश देने के लिए प्रशासन की आवश्यकता नहीं पड़े तो सबसे अच्छी बात होगी,वहीं बैठक में उपस्थित एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने लोगों को बकरीद पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कहीं.वहीं एसडीपीओ ने उपस्थित सभी लोगों से क्षेत्र में हमेशा शांति बनाये रखने की बात कहीं,एसडीपीओ ने इस दौरान एसएचओ से सभी अहम मुद्दो पर चर्चा कर क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने प्रशासन को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने का आश्वासन दिया।बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता विष्णुदेव मंडल,प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार,एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद,राजेंद्र मिश्र,आलम अंसारी,हृदय राम,विजय यादव,किरण देवी,उत्तीम महतो,मिथिलेश मिश्रा,नवोनारायण झा,प्रेमशंकर राय,शिवशंकर पासवान,आनन्द कुमार झा,कालिशचंद्र झा,हस्सान ब्रदर,मो.असद सहित कई लोग उपस्थित थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post