बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : गणेश पूजनोत्सव को लेकर बेनीपट्टी मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी। बेनीपट्टी में बोल बम गणेश पूजा आयोजन समिति की ओर से 151 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी।कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के द्वारा सरिसब के पवित्र नदी बछराजा से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर विधि-विधान से कलश यात्रा का समापन किया। कलश यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। .जो पूरे कलश यात्रा के दौरान पूजा आयोजक के साथ उपस्थित होकर शांतिपूर्ण कलश यात्रा समापन कराया।उधर कलश यात्रा के दौरान साधु- संतो के द्वारा लगातार मंत्रोच्चार किया जाता रहा।बोल बम गणेश पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष संत विष्णु उपाध्याय,अरुण कुमार,ललन साह,मोहन गिरी,दीपक महथा,सुनील पंजियार, मुन्ना पाठक,निलाबंर साह,मनीष साह,भगवान नायक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मुस्तैद रहे,उधर गणेश पूजा को लेकर ही प्रखंड क्षेत्र के समदा में भी आयोजकों के द्वारा गांव स्थित पूजा स्थल से विश्वप्रसिद्ध उच्चैठ भगवती मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी.उधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर भव्य तरीके से गणेश पूजा मनाये जाने की सिलसिला शुरु है।क्षेत्र के सरिसब,परजुआर सहित कई जगहों पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा किया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post