बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिना लाईसेंस के कोई भी पूजा आयोजन समिति दुर्गापूजा का आयोजन नहीं कर सकती है. ऐसे पूजा समितियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं पूजा आयोजन समिति से लाईसेंस का आवेदन लेकर लाईसेंस निर्गत कर उनसे शपथ पत्र जमा करायें. ये बातें प्रभारी एसडीएम सह डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में दुर्गापूजा व मोहर्रम में विधि-व्यवस्था व तैयारियों के संबंध में आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कहा. श्री मंडल ने कहा कि सभी पूजा आयोजन समिति के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक कर शपथ पत्र में दी गयी दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी देकर उसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करायें. वहीं प्रभारी एसडीएम ने विद्युत सहायक अभियंता को ऐसे पूजा पंडालों की विशेष निगरानी कर ही एनओसी देने का निर्देश दिया है, जो पंडाल विद्युत तार से काफी दूरी पर बना हुआ है एवम् पंडाल में किसी भी प्रकार का नंगा तार का प्रयोग नहीं किया गया हो. वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने सभी एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसएचओ अपने क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर पैनी निगाह रखेंगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आयोजन समिति के पास र्प्याप्त संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दें.अगलगी को ध्यान में रखते हुए पंडाल के पास में पानी की सुविधा उपलब्ध करायें. ताकि पंडाल में अगलगी की घटना होने पर उस पर काबू किया जा सके. वहीं एसडीपीओ सुश्री कुमारी ने सभी आयोजन समिति पर डीजे नहीं बजाने एवं रात्रि दस बजे से सुबह के छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया है.बैठक में पूजा पंडाल सड़क से काफी किनारे लगवाने, पंडल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ नहीं होने सहित कई दिशा-निर्देशों पर ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद, अरुण कुमार, मो.साजिद आलम, संजय कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, एसएस राय, उमेश नारायण पर्वत, विक्रम कुमार झा, कुणाल किशोर झा, विद्युत एसडीओ सुधांशु कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post