बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी पुलिस की लचर गश्ती के कारण चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का स्टाईल बदल लिया है।चोर हालिया दिनों में ऐसे घरों को निशाना बना रहे है,जिनके घर में एक भी सदस्य नहीं रहते है।अकौर के एयरफोर्स अधिकारी के घर 12 लाख के गहनों की चोरी का मामला हो या बेहटा के डा. विनोदानंद झा के घर।उसी स्टाईल में बीती रात थाना क्षेत्र के दुर्गौली गांव में देर रात चोरों ने छह घरों का ताला काटकर घर में रखे लाखों के सामान की चोरी कर ली है। चोरों ने दुर्गौली गांव के समरेश मिश्र, त्रिभुवन मिश्र व अमोल मिश्र के सूने घर में प्रवेश कर घर में रखे जेवरात व कीमती सामान की चोरी की है। उधर चोरी की सूचना मिलने पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है सभी गृहस्वामी असम में रहते है। अमोल मिश्र व समरेश मिश्र का घर डेढ़ माह से बंद पड़ा था। गृहस्वामी की मां विमला देवी ने बताया कि वे रात में ही गुवाहटी से आये थें, रात्रि अधिक होने के कारण वे बगल में ही सो गये, सुबह होने पर जब वे घर आये तो उनके घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था।घर में छानबीन करने पर पता चला कि उनके घर का तीन गोदरेज, संदूक व ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे सारे सामान की चोरी कर ली गयी है।चोरों ने उनके घर से सोने के बाली, झूमका, हार, चेन, अंगूठी व अन्य सोने के जेवरात की चोरी की है। वही त्रिभुवन मिश्र के घर से सिर्फ कपड़े की चोरी होने की बात कहीं गयी है। गांव के लोगों ने बताया कि त्रिभुवन मिश्र का घर गत पांच माह से बंद पड़ा हुआ था।इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि पीडिता परिवार के लोग असम में रहते है, घर में कोई भी नहीं रहता था, आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post