बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।शांति व्यवस्था में खलल डालने वालें लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।एसडीएम ने अनुमंडल के सभी शिवालयों में पवित्र माह सावन में होने वालें जलाभिषेक को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर शांतिपूर्वक जलाभिषेक कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की।वहीं एसडीएम ने बताया कि बिस्फी के भैरवा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किया जायेगा।भैरवा आने-जाने वालें लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह की जांच व्यवस्था की जायेगी।भैरवा मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरा सुक्ष्म जगहों पर लगा कर रखा जायेगा।वहीं मुख्य द्वार के समीप कैंप लगाकर सभी श्रद्धालुओं की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी।एसडीएम ने बताया कि किसी भी सुरत में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जायेगी।वहीं प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि भैरवा में जलाभिषेक कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन दर्जनों लोगों पर सीआरपीसी की धारा-107 के तहत कार्रवाई करेगी।बैठक में पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार राय,मधवापुर बीडीओ एसएस राय,बेनीपट्टी बीडीओ डा.अभय कुमार,प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,विजय कुमार यादव,जिप के पूर्व अध्यक्ष नसीमा खातुन सहित अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ मौजूद थें।