बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : पुलिसकर्मियों के कमी से जुझ रहा है बेनीपट्टी थाना।थाना में पुलिस अधिकारियों के कमी के कारण बेनीपट्टी थाना में दर्ज कांड का जहां सही ढंग से अनुसंधान नहीं कर पाता है,वहीं एक ही अधिकारी को कई कांड को अनुसंधान दिया जा रहा है।जिसके कारण थाना में प्रतिनियक्त पुलिस अधिकारी दबाव झेलने को विवश है।सूत्रों के अनुसार इसके कारण बेनीपट्टी थाना के  द्वारा रात्रि गश्ती से लेकर दिवा गश्ती पर भी प्रभाव देखा जा रहा है।थाना में पुलिस अधिकारियों का कमी का आलम ये है कि बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय के थाना होने के बाद भी बेनीपट्टी में एक पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ के अलावे मात्र दो एसआई व दो एएसआई ही कार्यरत है।जबकि बेनीपट्टी मुख्यालय के थानों में करीब सात पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी थी।स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस कर्मियों के कमी के कारण बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में विगत कुछ महीनों से अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है।अकौर के एयरफोर्स अधिकारी यानेंद्र कुमार मिश्र के बंद घरों में करीब 12 लाख की चोरी की घटना हुई थी,वहीं उससे पूर्व पाली के रजौन चौक व बसैठ चौक स्थित बालू-सीमेंट की दुकान पर लगे तीन ट्रैक्टर की चोरी की वारदात हो गयी है।वहीं कुछ ही दिन पूर्व बेहटा के चिकित्सक के घर भी लाखों की चोरी हुई है।जानकारों की माने तो अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया है।ऐसे में पुलिस के कमी के कारण घटना का उद्भेदन नहीं होने से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह् लगता दिख रहा है।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि अकौर के चोरी के मामले में पुलिस की एक टीम गठित कर दी गयी है।सभी मामलो की जांच की जा रही है।जल्द ही सभी मामलों का उद्भेदन कर लिया जायेगा।पुलिस अधिकारी के कमी के संबंध में बताया कि पुलिस अधिकारियों की कमी पूरे जिले में है।बावजूद पुलिस लोगां की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post