बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी की एसडीपीओ निर्मला कुमारी हमेशा से लीक से हटकर काम करने में विश्वास रखती है।कभी बच्चों के साथ बच्चा बनकर खेलती है तो कभी बच्चों के साथ अध्यापक की भूमिका में आ जाती है।वहीं जब पुलिसिंग दिखाने का समय आता है तो हर कोई के मुख से बरबस ही निकल जाता है ये है बेनीपट्टी की लेडी सिंघम।जी हां बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी इन दिनों पर्यावरण को शुद्ध करने के मकसद से लोगों से वृक्षारोपण कराने में युद्धस्तर पर जुट गयी है।जिसकी प्रशंसा हर कोई कर रहा है।दरअसल निर्मला वाहन जांच के दौरान वाहन के कागजात में त्रुटि अथवा बिना हेलमेट बाईक चलाने वालें चालकों के समक्ष एक बड़ी ही दिलचस्प शर्त रखती है।चालकों से कहती है या तो वृक्ष लगाये या चालान कटायें।वृक्ष लगाने की शर्त को हर चालक बड़ी ही खुशी से मानते हुए सड़कों के किनारे एक वृक्ष लगाकर एसडीपीओ के मुहिम की तारीफ करते हुए आगे निकल जाता है।एसडीपीओ ने बताया कि आज जिस प्रकार विश्व में प्रदूषण की समस्या आ रही है,उसे समय रहते कम नहीं किया गया तो आने वाला भविष्य बेहद डरावना होगा।सुश्री कुमारी ने बताया कि वृक्ष हर इंसान को अपने जीवन में लगाना चाहिए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post