बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना खत्म होने के बाद जनप्रतिनिधियों के आंकडों को टटोलना आज से प्रारंभ कर दिया है।वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव के मुखिया पद पर प्रखंड के 33 पंचायतों में सबसे अधिक मतों से कटैया पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया दुलरीया देवी जीती है।दुलरीया देवी ने 2168 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिदंदी सालेह खातुन को 1493 मतों से पराजित कर रिकार्ड कायम की है।सालेह खातुन को महज 675 ही मत आ पाया।बता दें कि दुलरीया देवी इससे पूर्व के कार्यकाल में भी मुखिया निर्वाचित हुई थी।उसके निर्वाचन के मतगणना में हुई गडबडी के कारण उपकारा भवन स्थित मतगणना केंद्र पर हंगामा मच गया था।री-काउंटिंग के आधार पर दुलरीया देवी पूर्व मुखिया अनिता देवी को पराजित करने में सफल हुई थी।वहीं चुनाव में मुखिया पद पर सबसे कम मतों से विजयी होने की बात करें तो नागदह-बलाईन के मुखिया विष्णु मुखिया जीते है।उन्होंने अपने प्रतिदंदी मो.अख्तर को महज दो वोट से हराने में सफलता हासिल की है।उधर प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखियाओं के शिक्षा की बात करें तो राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में बेनीपट्टी काफी पिछडा नजर आ रहा है।अधिकांश मुखिया सिर्फ कहने को ही साक्षर है।प्रखंड के अकौर के मुखिया अशोक कुमार रंजन,परौल के मुखिया लाल नारायण सिंह व मुरैठ के मुखिया ममता देवी ही ग्रेजुएट है।वहीं कई मुखिया मध्य विद्यालय उर्तीण तो कई नाम मात्र की शिक्षित है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post