बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक विनोद नारायण झा ने बिहार के नीतीश सरकार पर सुशासन के नाम पर जंगलराज लाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार के लोग फिर से सहम गये है,रोज हत्याऐं व बलात्कार की घटना हो रही है.उन घटनाओं में सत्ताधारी दल महागठबंधन के विधायक का ही हाथ होता है।ऐसे में नीतीश सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।श्री झा ने कहा कि गया में व्यवसायी के पुत्र की हत्या एमएलसी के पुत्र राॅकी के द्वारा किया गया,श्री झा ने पूछा की उस बच्चें की क्या गलती थी,कार को ओवरटेक नहीं करने देने पर अब बिहार में हत्या हो रही है।ये सरकार बिहार को कहां ले जाना चाह रही है।नीतीश कुमार को बताना चाहिए की उनके गृह जिला नालंदा में त्रृतिक की हत्या किस लिए हुई.श्री झा ने कहा कि ये कैसा विडंबना है कि नालंदा में बच्चें का अपहरण कर उसे 50 लाखी की फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने उस मासूम को मार डाला,जबकि कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस थाना ले आयी थी,उक्त अपराधी थाना से भाग गया,फिर घटना को अंजाम दिया।श्री झा ने महागठबंधन के विधायकों का अपराध गिनाते हुए कहा कि पहले तो धमदाहा के विधायक बीमा भारती अपने अपराधी पति को समर्थकों के साथ थाना पर मौजूद पति को बलपूर्वक छुडा ले गयी।गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पहले तो एक एसडीपीओ को गंगा में फेंक दिया,वहीं हत्याओं की राजनीति करने की बात सार्वजनिक मंच पर कर साबित कर दिया की महागठबंधन के विधायक कितनी ओछी राजनीति करते है।वहीं श्री झा ने कहा कि उनका एक ओर विधायक राजबल्लभ यादव ने तो सुशासन की पोल खोल दी,एक नाबालिग को अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,सत्ता के सहयोग से काफी दिनों तक फरार रहा,वहीं सरफराज आलम रेल में एक महिला के साथ छेडखानी की।श्री झा ने कहा कि बिहार फिर से पुराने दौर में आ रहा है।जिसकी आशंका बीजेपी सहित एनडीए को विधानसभा चुनाव से पूर्व ही हो गयी थी।वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर सरकार चलाने में असमर्थ है तो इस्तीफा देकर दूसरे को सत्ता सौंप दे।वहीं प्रदेश प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि बेनीपट्टी में जल्द ही रेल लाईन का सपना पुरा होगा।उन्होंने बताया की रेल बजट में मधुबनी से पुपरी तक रेल लाईन का प्रस्ताव रखा गया है।श्री झा ने बताया कि रेल लाईन का सर्वे जल्द ही होगा,वहीं उन्होंने कहा कि पीएम के विशेष सहयोग से एनएच-106 का निर्माण कराया जायेगा।उक्त पथ से लोग आसानी से उच्चैठ से लेकर फूलहर,सौराठ,भेजा व उग्रतारा का दर्शन कर सकेंगे।मौके पर बीजेपी के गोविन्द झा दादा,हीरा सिंह,बिमल झा,अमरनाथ प्रसाद,राजू मिश्रा सहित कई लोग शामिल थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post