बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : मुम्बई के कांदिबली इलाके के समता नगर थाने के कारोबारी अशोक दुग्गल के घर चोरी हुए करोडों के जेवरात को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित जांच टीम ने अरेर थाना के जमुआरी गांव से  छापेमारी कर बरामद कर लिया है। दयानंद चौधरी  के घर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके घर से मुम्बई के कारोबारी अशोक दुग्गल के घर से चोरी हुए करोडों के हीरा जडित जेवरात बरामद किया। छापेमारी के दौरान मुम्बई पुलिस भी मधुबनी पुलिस के साथ संयुक्त रुप से अभियान में शामिल थी । मिली जानकारी के अनुसार अरेर थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव के विष्णु चौधरी  का बेटा दयानंद चौधरी  एक वर्ष पूर्व से मुम्बई के कांदिबली इलाके के कारोबारी अशोक दुग्गल के घर में बतौर नौकर रह रहा था। विगत 10 अप्रैल को गांव जाने की बात कहकर कारोबारी के घर से करोडों रुपये के जेवरात को गायब कर फरार हो गया। चोरी की जानकारी होने पर कारोबारी अशोक दुग्गल ने इस संबंध में समता नगर थाने में कांड संख्या-193/16 दर्ज करायी थी। कांड के अनुसंधानकर्ता  एसआई सतीश वायल के नेतृत्व में मुम्बई पुलिस मधुबनी एसपी से कांड के नामजद आरोपी सहित सामान की बरामदगी के लिए मिला था। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीपीओ निर्मला कुमारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। जांच टीम के गठन होने के बाद जांच टीम मधुबनी,दरभंगा सहित सीतामढी जिले के अलग-अलग जगहों पर कई बार छापेमारी  की,परंतु अभियुक्त के किसी भी संबंधी के पास नहीं होने से पुलिस की परेशानी अधिक बढ गयी थी।अचानक गुरुवार को जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ को जेवरात के संबंध में गुप्त जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही जांच टीम ने जमुआरी  पहुंच कर नामजद आरोपी दयानंद चौधरी  के घर में  छापेमारी कर चुराये गये 50 ग्राम  का चांदी का ईंट,हीरा जडित चार पीस चुडी, हीरा जडित सोने का लाॅकेट,दो हीरा जडित सोने की चुडी,मोती व सोने का चेन,हीरा जडित सोने की अंगूठी,सोना व हीरा जडित चुडी 2 पीस,हीरा व सोने का चेन,सोना व हीरा की अंगूठी सहित कई हीरा जडित जेवरात बरामद की।अरेर थाना परिसर में छापेमारी के संबंध में जांच टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि मुम्बई से चुराये गये जेवरातों के बरामदगी के लिए जांच टीम लगातार छापेमारी कर रही थी,पुलिस को जानकारी मिली तो उक्त नामजद के घर छापेमारी की गयी।जिसमें चुराये गये सामानों में 20 प्रतिशत जेवरात नहीं मिले है।कांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है।एसडीपीओ ने बताया कि जमुआरी के रविंद्र रमण चौधरी  व निवर्तमान जिप सदस्य शिवशंकर यादव के सहयोग से पुलिस जेवरात बरामद करने में सफल हुई है। घटना के संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि अरेर थाना के जमुआरी गांव के विष्णु चौधरी  का पुत्र दयानंद चौधरी  मुम्बई के कारोबारी अशोक दुग्गल के कांदिबली स्थित आवास पर नौकर के तौर पर एक साल से रह रहा था। विगत 10 मई को गांव जाने की बात कहकर उनके अनुपस्थित में उनके घर से करोडों रुपये के गहनों की चोरी कर गायब हो गया। मौके पर टाउन थानाध्यक्ष सह पुनि युगेश चंद्रा,पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार,पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार,टाउन थाना के दरोगा मनोज कुमार,अरेर थानाध्यक्ष संजय कुमार,मुम्बई के समता नगर के एसआई सतीश वायल,हेड  कांस्टेबल राजेंद्र गलबे सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थें।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post