बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी व साहरघाट थाना क्षेत्र में हुई बाईक की दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत व तीन लोग जख्मी हो गये है।घायलों का इलाज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो पर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा डीकेबीएम पथ के चिमनी स्थित पथ पर बाईक की आमने-सामने की टक्कर होने से बाईक सवार बसबरिया के संजय ठाकुर(24),मधवापुर के राजू गुप्ता व अशोक शर्मा की मौत हो गयी।वहीं संजीव कुमार शर्मा जख्मी हो गये है। जिनका इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि मधवापुर के राजू गुप्ता बसैठ स्थित ननिहाल से गांव मधवापुर की ओर जा रहे थे, वहीं साहरघाट बसबरिया के संजय ठाकुर अपने साथी के साथ बैंगरा जा रहा था। उतरा चौक  के समीप पहुंचते ही दोनों बाईक आमने-सामने टकरा गयी। वहीं बेनीपट्टी के सुन्हौली पुल के समीप कमतौल के गंगवार से सीतामढी के रसलपुर गांव जा रहे तीन युवकों की बाईक एसएच-52 पथ के सुन्हौली गांव के समीप बनी पुल के नीचे जा गिरा,जिसमें सीतामढी के रसलपुर के प्रिंस कुमार की मौत हो गयी,वहीं अन्य बाईक सवार नागेश्वर पासवान व भरत पासवान बूरी तरह जख्मी हो गये,घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व प्रखंड विकाश पदाधिकारी डा.अभय कुमार मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए मुख्यालय स्थित पीएचसी भेज दिया।उधर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल पीएचसी पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लेकर कि सभी मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार-चार लाख की राशि दी जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post