बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : साहरघाट थाना क्षेत्र के नायक टोल में होली के दिन जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई।दोनों पक्षों से हुई मारपीट में कुल छह लोग जख्मी हो गये।एक पक्ष के लोगों को जहां साहरघाट स्थित निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है,वहीं दूसरे पक्ष के दो महिलाओं को इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।एक पक्ष के सीमा देवी ने दूसरे पक्ष के अजित पासवान,चंदेश्वर पासवान,रामाशीष पासवान,ओमप्रकाश पासवान,जयप्रकाश पासवान व दिलीप महथा पर पडोसी कर्मवीर भगत के घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास करने व प्रतिकार करने पर कर्मवीर भगत के घर में लूट करने का आरोप लगाते हुए बेनीपट्टी थाना पुलिस के समक्ष फर्दब्यान दिया है।वहीं दूसरे पक्ष के अजित पासवान ने जमीन विवाद को लेकर पहले पक्ष के बिंदा दास, कर्मवीर भगत, प्रसून भगत, रीता राय सहित सात को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।मिली जानकारी के अनुसार कर्मवीर भगत व अजित पासवान का आपसी जमीन विवाद कई वर्षो से चली आ रही थी।गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड गये,उधर एक पक्ष के सीमा देवी ने बताया कि वे जब अपने पडोसी कर्मवीर भगत से घर कार्य से गयी थी तो नामजद आरोपी नाजायज गुट बनाकर पडोसी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया,जब वे लोग उन्हें बचाने आये तो वे लोग उनके घर में लूटपाट कर उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।उधर अचानक नायक टोल में मारपीट होने से क्षेत्र में विधि-व्यवस्था भंग होते देख साहरघाट थानाप्रभारी जमिल अख्तर अगल-बगल के थानों को खबर कर मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने का प्रयास किया,परंतु दूसरे पक्ष के समर्थन में भारी संख्या में आये लोगों ने पुलिस की एक न चलने दी।जिसकी जानकारी होने पर बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी भारी संख्या में पुलिस को लेकर मौके से एक पक्ष के पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर बेनीपट्टी भेज कर दोनों जख्मी महिलाओं को पीएचसी में भर्ती करा दिया।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं पुलिस के द्वारा एक ही पक्ष के पांच लोगों की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post