बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मुखिया पद से गुरुवार को प्रखंड के कटैया पंचायत से आरती देवी ने मुखिया पद से नामांकन किया।भारी समर्थकों के बीच आज दोपहर आरती देवी ने प्रख्ंड परिसर स्थित आरओ के कार्यालय कक्ष में आरओ सह बीडीओ डा.अभय कुमार के समक्ष नामांकन पेश किया।आरती देवी पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खडी हुई है।श्रीमती देवी ने कटैया के आम मतदाताओं पर विश्वास जताते हुए कहा कि जनता के ही आर्शिवाद से वे मुखिया के पद पर खडी हुई है।जानकारी दें कि अभी तक कटैया पंचायत से मुखिया पद के लिए करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है।चुनाव चैथें चरण के तहत आगामी 6 मई को चुनाव होना है। मौके पर तेजी सहनी,श्रवण कुमार सहनी,चंदन कुमार,राजा झा,अजय ठाकुर,धीरज पासवान सहित कई समर्थक मौजूद थे।