BNN न्यूज़। बिकास झा : दरभंगा में मच्छर के बढ़ते प्रकोप से परेशान दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने राज्य सचिव को पत्र लिख दरभंगा में मच्छर की दवाई का छिड़काव करने का मांग किया है। आए दिन जहाँ स्थानीय निवासी को मच्छर ने परेसान कर रखा है, जिस से दरभंगा निवासी को गंभीर बीमारी से दो चार होना पर रहा है। वहीँ डीएमसीएच दरभंगा के इमरजेंसी वार्ड में एक्स-रे मशीन जल्द से जल्द चालू करवाने की भी मांग की है। आपको बताते चलें की डीएमसीएच में एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण पिछले कई सालों से मरीजों को डीएमसीएच में इलाज कराने के वाबजूद एक्स रे संबंधी जांच के लिये प्राइवेट जाँच घरों में पैसे देकर करवाना पड़ता हैं, जिससे मरीजों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा में शून्य काल के दौरान दोनों ही प्रश्न नगर विधायक जोर सोर से उठाएं, अब देखना ये हे कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार कि नींद कब खुलती है।