बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : अरेर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलाईन गांव में छापेमारी कर अवैध शराब के दो भठ्ठियों को ध्वस्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अरेर थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों जगहों से करीब 200 लीटर कच्चा व तैयार दारु, शराब बनाने का उपकरण, यूरिया, गुड ,महुआ, बर्तन सहित अन्य चीजों के साथ बलाईन गांव के बिल्टू सहनी व मखनाही टोले के दुखी सहनी को गिरफ्तार कर भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया.एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी दें कि शराबबंदी व पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.इससे पूर्व भी अरेर थाना पुलिस ने अवैध शराब के कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चलती रहेगी। बिक्री करने वालें लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभी एसएचओ को खास निर्देश दिया गया है। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के अलावे अनि रामकुमार रविदास,सुनील कुमार सहित सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।