बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : बिहार सरकार की शराबबंदी की घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ को अपने थाना क्षेत्र में शराब पर सख्ती बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष रिपोर्ट के माध्यम से ये सूचित करें की उनके क्षेत्र में देशी शराब की बिक्री नहीं हो रही है।वहीं उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समनव्य बनाकर लोगों को शराब से हो रहे नुकसान के संबंध में लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम ने बताया कि नये नियम के अनुसार एक व्यक्ति अधिकतम चार बोतल शराब की खरीद कर सकता है, अधिक मात्रा में पकडे जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। जिसके लिए थाना पुलिस अधिकारियों को सावधान होना होगा।वहीं उन्होंने पीएचसी प्रभारियों को शराब छोडने के बाद होनी वाली साईड इफेक्ट के खतरे को कम करने वाली दवाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,पीएचसी के चिकित्सकों को शराब की लत छूडाने के लिए होने वाली प्रशिक्षण से वापस होने के बाद जीविकाकर्मियों,प्रखंडकर्मियों व समाजसेवियों के साथ बैठक कर लोगों को समझाने का निर्देश दिया,उधर राजस्व कर्मचारी को क्षेत्र के महुआ के वृक्ष के संबंध में पुरी रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि वृक्ष का मालिक,वृक्ष से महुआ की उत्पादन एवं वृक्ष किस पंचायत में है जानकारी दें,ताकि महुआ के बिक्री के संबंध में निर्देश दिये जाय।