बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला परिषद् पद के लिए बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद् पद के लिए नामांकन किये गये सभी 33 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये है। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रत्याशियों के समक्ष अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ राजेश परिमल ने सभी नामांकन का स्कू्रटनी कर नामांकन वैध पाये जाने की जानकारी दी. एसडीएम ने बताया कि जिप क्षेत्र संख्या-10 से कुल 11 लोगों ने नामांकन किया था,जिसमें पुतुल देवी,शैल देवी,शीला देवी,इंद्रकला देवी,मुनचुन देवी,हिरिया देवी,इंग्लेश कुमारी,मेहजवी खातुन,नईमा खातुन,नूतन देवी व शालु कुमारी है,वहीं क्षेत्र संख्या-11 से आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था,जिसमें अनिता देवी,गुंचा प्रवीण,सुनिता देवी,वीणा देवी,समीना गौहर, बबली यादव,आब्दा खातुन व नसीमा खातुन है। सभी का नामांकन वैध बताते हुए एसडीएम राजेश परिमल ने कहा कि क्षेत्र संख्या-12 से सात अभ्यर्थी ने नामांकन किया था। मो.जुबैर साह, मेहराज,अजय कुमार, अकील अहमद, रौशन कुमार,अजय साह, पप्पू कुमार साह शामिल है. वहीं क्षेत्र संख्या-13 से सात अभ्यर्थियों में रहमती बेगम, रुपा देवी,संचिता देवी,सुधा देवी,शांति प्रसाद,तबस्सुम बानो एवम् अनिता कुमारी ने नामांकन किया था. जो वैध पाये गये है. सवींक्षा के दौरान डीसीएलआर सह आरओ विष्णुदेव मंडल,एआरओ सह अवर निबंधक पदाधिकारी शैलेश कुमार,ललित कुमार ठाकुर सहित सभी जिला परिषद् के अभ्यर्थी मौजूद थे।