बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय में अवैध वाहन पार्किंग से हो रही समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने के लिऐ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बेनीपट्टी के लोहिया चौक  व थाना चौक  पर जागरुकता अभियान निकालकर वाहन चालकों को अवैध पार्किंग से हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी देकर वाहन को सडक के बीच में न लगाकर पथ के किनारे लगाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीपीओ ने कई बस, टैंपू व अन्य वाहन के चालकों का संपर्क नम्बर व नाम पता रजिस्टर में दर्ज किया। एसडीपीओ ने मुख्यालय के लोहिया चौक  पर पहुंच कर बस चालकों एवम् टैंपू चालकों को अवैध पार्किंग पर पहले तो जमकर फटकार लगायी, उपरांत अवैध पार्किंग से होने वाली जाम की समस्याओं से अवगत कराकर अब वाहन को पथ किनारे लगाने को कहा। एसडीपीओ ने बताया कि बेनीपट्टी मुख्यालय की सडक अब अधिक व्यस्त हो गयी है।वहीं कुछ वाहन चालकों के लापरवाही के कारण बेमतलब जाम लगा रहता है। पथ के किनारे वाहन खडा करने के बजाय चालक पथ पर ही वाहन खडी कर देते है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है।वहीं उन्होंने बताया कि आगे से ऐसे वाहन खडा करने वालें चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत लाईसेंस रदद करने की अनुसंशा की जायेगी। मौके पर बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post