BNN न्यूज़। बिकास झा : बच्चों के अभिनय वाले प्रतिभा तलाश कार्यक्रम 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के दूसरे संस्करण में स्वस्ति नित्या विजयी हुयी हैं। इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के जजों ने स्वस्ति को पूर्ण मनोरंजन करने वाली प्रतिभा माना। इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्राफी के अलावा पांच लाख रुपए का चैक भी दिया गया। स्वस्ति ने एक बयान में कहा, इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में प्रदर्शन करना और दूसरे संस्करण मे विजेता के रूप में उभरना, मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मंच पर अपने प्रत्येक प्रदर्शन में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया।
स्वस्ति का मुकाबला वंश माहेश्वरी, पार्थ मेहता, कार्तिकेय मालवीय, तमन्ना दीपक और जसकरण नरुला से था। शो में सोनाली बेंद्रे, विवेक ओबेरॉय और साजिद खान जज के तौर पर देखें गए। शो के फिनाले में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी मौजूद हुए। उन्होंने यहां सभी को खूब हसाया और नन्हें बच्चों के बेहतरीन अभिनय की भी बहुत प्रशंसा की। इस मौके पर गायक मिका सिंह ने भी चार चांद लगाए। स्वस्ति इससे पहले भी कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह सोनी चैनल के शो बूगी वूगी में सेमीनाइल तक पहुंच चुकी थीं। उन्होंने वर्ष 2010 में कलर्स चैनल के शो छोटे मियां में जीत का पुरुस्कार भी अपने नाम दर्ज करवाया।