बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ निर्मला कुमारी के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी पर्व-त्योहार को लेकर शांति-व्यवस्था, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने,अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने,अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई,कोटपा अभियान को धरातल पर उतारने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने सभी एसएचओ को पंचायत चुनाव एवम् आगामी होली के मद्देनजर क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए धारा-107 के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इसमें कोताही सहन नहीं की जायेगी। वहीं सभी थानाध्यक्ष को स्थानीय स्तर पर चैकीदार व ग्राम रक्षा दल के सदस्यों से सभी प्रकार की सूचना लेते रहने का निर्देश दिया।
वहीं एसडीपीओ ने क्षेत्र में कोटपा अभियान को धरातल पर उतारने के लिए लगातार जागरुक अभियान चलाने एवम् हर सार्वजनिक स्थलों पर बोर्ड लटकवाने को कहा, वहीं सार्वजनिक जगहों पर धुम्रपान करने पर जुर्माना बसूलने का भी निर्देश दिया। इससे पूर्व एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी सात थानों व दो ओपी क्षेत्र में हुई प्राथमिकी के संबंध में संबंधित एसएचओ से जानकारी लेकर अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने लंबित एसआर व ननएसआर कांडो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को जल्द से जल्द केस निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। बैठक में पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा,संजय कुमार,मो.साजिद आलम,विक्रम कुमार झा,अशोक कुमार,अमित कुमार,जमिल अख्तर,अरुण कुमार व अरेर के एसएचओ संजय कुमार मौजूद थें।