बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चानपुरा गाँव के गूंगी युवती की मौत गर्भावस्था में अधिक खून गिरने से हुआ था।जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से हो गयी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासा होते ही उसके ठंड से मरने की बात अब कोरी साबित हो गयी है।वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में करीब छः माह का गर्भ होने की भी बात कहीं गयी है।वहीं मौत होने के कारणों के वजह में बताया गया है कि मृतका के गर्भाशय पर अधिक दवाब होने के कारण यूट्रस के फटने से मृतका का खून अधिक मात्रा में गिरने लगा,जिस कारण उसकी मौत हो गयी।जानकारी दें कि बेनीपट्टी के चानपुरा के वार्ड सदस्य महेंद्र मांझी ने बेनीपट्टी थाना में गांव के ही राजेंद्र कामत पर 28 दिसंबर को गूंगी लडकी सुहगिया कुमारी को गर्भपात की दवा खिलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के सुस्त रवैये के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा रहा था।सूत्रों की माने तो पुलिस मामला को दबाने का पुरा प्रयास कर चुका था।उधर घटना के करीब 15 दिनों के बाद जब जानकारी कुछ मीडियाकर्मियों को लगी तो उन्होंने उक्त गूंगी लडकी की मौत का खबर को प्रकाशित किया।खबर के प्रकाशित होने के बाद पुलिस विभाग के वरीय  अधिकारी के निर्देश पर करीब 18 दिनों के बाद धौंस नदी के सहदिया घाट पर दफन युवती के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा।जहां 15 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम किया गया था।पुलिस सूत्रों कि माने तो अब पुलिस मामले की गहन छानबीन करेगी।किस आधार या दवाब में वादी व मृतका के परिजन बयान देने के पलट रहे थे,उसके घर किसका आना-जाना होता था।यूट्रस किस दवाब में फटा,सभी तथ्यों की जांच करेगी।इस संबंध में एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुका है।रिपोर्ट का अध्यन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।वहीं एक अधिकारी ने बताया कि गर्भस्थ शिशु का सैंपल रखा गया है।अब आरोपी के डीएनए से उसकी जांच करा कर मामले का सत्यापन कराया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post