बिकास झा : बिहार के खेल मंत्री ने दावा किया है कि 2016 में बिहार में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों होंगे। नौ जनवरी को बीसीसीआई, बिहार के क्रिकेट संघ और बिहार सरकार के उच्च अधिकारी पटना में एक बैठक करेंगे। इस बैठक में बीसीसीआई से बिहार को पूर्ण मान्यता देने की मांग रखी जाएगी।बीसीसीआई की तदर्थ समिति के सदस्य केवीपी राव ने सूबे के खेल मंत्री शिवचंद्र राम से मोइनुल हक़ स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान खेल मंत्री शिवचंद्र राम और खेल संघ के अधिकारियों के बीच राज्य में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई, साथ ही कमिटी ने स्टेडियम के मानक पर भी आपस में चर्चा की।इस दौरान खेल मंत्री ने दावा जताते हुए कहा कि जहां राज्य में क्रिकेट खेल का विकास किया जाएगा वहीं अगले साल तक पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में भी आईपीएल और नेशनल लेवल का क्रिकेट खेला जाएगा।इससे पहले खेल मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों से भी बात की. मंत्री ने कहा कि बिहार में क्रिकेट शुरू कराने के लिए वह किसी भी शर्त को मानने के लिए तैयार हैं।मंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह से फोन पर बात की और उन्हें 9 जनवरी को होने वाली बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया. शिवचंद्र राम ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा से भी बात करेंगे और मिलजुल कर बिहार में क्रिकेट बहाल कराने की पहल करेंगे।एडहॉक कमेटी के सदस्य केवीपी राव के मुताबिक 9 जनवरी की बैठक में बीसीसीआई के जनरल मैनजर रत्नाकर शेट्टी मौजूद रहेंगे।मंत्री ने कहा कि राज्य में 2016 में हर हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच शुरू कराये जायेंगे. शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार के बच्चे लगातार खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका उदाहरण आप ईशान के रूप में ले सकते हैं. साथ ही बच्चे बाहर के आयोजनों में भी अच्छा परफार्म कर रहे हैं।खेल मंत्री ने स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जल्द ही विज्ञापन निकाल कर अंडर 17 और अंडर 19 टीम का चयन किया जाएगा।