बिकास झा : पोलिटिकल स्ट्रीट से बाहर क्रिकेट पिच पर खूब पसीना बहाना सार्थक रंजन को आज काम आ गया। सार्थक मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का बेटा है। आज सार्थक रंजन का चयन टी-20 के जोनल लीग के लिए दिल्ली स्क्वायड की 15 सदस्यीय टीम में कर लिया गया है । दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर हैं। मैच दो जनवरी से दस जनवरी के बीच बड़ौदा में खेला जाएगा।सार्थक की पहचान तेज ओपनर के रुप में की जाती है। वह पिता पप्पू यादव की तरह राजनेता नहीं बनना चाहता। नौ वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहा है। दिल्ली की ओर से विभिन्न आयु वर्ग में खेल चुका है।सार्थक की मां और सुपौल की सांसद रंजीत रंजन भी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं । सार्थक के बारे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा कहते हैं, ‘जब मैंने उसे पहली बार देखा था तब वह गोलमटोल था। मैंने उसे वजन कम करने को कहा। रनों की उसकी भूख से मैं प्रभावित हूं। वह गेंद पर जबर्दस्त प्रहार करता हैं।’