रिपोर्ट। बिकास झा : मोदी सरकार ने नेहरू और इंदिरा परिवार से जुड़ी एक और योजना का नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया जाना है। इसके लिए विचार किया जा रहा है।एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री आवास योजना करेगी। इस योजना में और भी कई बदलाव किए जा सकते हैं।इंदिया आवास योजना के तहत गरीबों के लिए घर बनाए जाते हैं। इस कारण वोट बैंक के लिए भी सरकार के लिए यह काफी अहम है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस योजना में संशोधन पेश किया है। इसके तहत बनने वाले घरों को बड़ा और महंगा बनाने का भी प्रस्ताव है।हर घर की लागत सवा लाख रुपये हो जाएगी, जबकि इसके लिए मौजूदा आवंटन 75,000 रुपये प्रति महीना का है। पिछले तीन साल में इंदिरा आवास योजना के तहत बन रहे मकानों की संख्या में गिरावट आई है।गौरतलब है कि मोदी सरकार इससे पहले भी राजीव गांधी के नाम से जुड़ी दो योजनाओं के नाम बदल चुकी है। इनमें से एक योजना का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया है, जबकि दूसरी योजना में दीनदयाल उपाध्याय का नाम शामिल किया गया है।