हरलाखी(मधुबनी)।भारत नेपाल सीमा महादेवपट्टी से एसएसबी के जवानों के रात्रि गश्त के दौरान तस्करी के सामान के साथ दो तस्कर को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि को जब एसएसबी के बीओपी इंचार्ज रंजन बनर्जी जवान के साथ सीमा पर गश्त कर रहा था तो उसी समय बाईक व साईकिल पर 7 बोरी उर्वरक, 5 घरेलू गैस सिलिंडर व चदरा जीआई सीट लाद के नेपाल सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उसी समय एसएसबी ने तस्कर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान हरलाखी थाना के उमगांव निवासी धर्मेंद्र यादव व तेज नारायण महतो के रुप में की गई है। सामान को बीओपी इंचार्ज रंजन बनर्जी के नेतृत्व में गए जवानों ने जप्त कर लिया है।वहीं जानकीनगर कैंप के सिमरारी बीओपी सीमा से एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान ही तस्करी के लिए ले जा रहे 29 बोरी उर्वरक, 50 किलो लोहा और भारी मात्रा में रंजनीगंधा पान मसाला के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए पिपरौन कैंप के इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने कहा कि जप्त दोनों जगहों के सामानों की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। जप्त सामान को जयनगर कस्टम के हवाले कर दिया गया है।