बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के शिवनगर चैक स्थित पुपरी बेनीपट्टी स्टेट हाइवे एसएच 52 मुख्य पथ पर पढ़ने के लिये कोचिंग जा रहे दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल विशनपुर निवासी रामश्रेष्ठ पासवान के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और उसी गांव के डोमू दास के 10 वर्षीय पुत्र जीतन कुमार पढ़ने के लिये एक ही साईकिल पर सवार होकर अपने गांव से शिवनगर स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था. जहां पुपरी की ओर से तेज गति से आ रही चार पहिए की अज्ञात वाहन ने साईकिल में ठोकर मार दी. जिससे दोनों छात्र घायल हो गया. घायल राहुल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये पीएचसी बेनीपट्टी पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजूक देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. वहीं दूसरे छात्र जीतन का इलाज स्थानीय निजी क्लिीनिक में चल रहा है. वहीं धटना के उपरांत वाहन चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. उधर घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे को बांस बल्ले से जाम कर घंटो प्रशासन विरोधी नारे लगाये और अधिकारियों को घटना स्थल पर आने की मांग पर अड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी अंचल अधिकारी ललित कुमार सिंह व स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को जाम हटाने के लिये समझााने बुझाने लगे. ग्रामीणों की मांग थी कि तीखी मोड़ पर तीन स्पीड ब्रेकर बनाये जाने, धायल को उचित मुआवजा प्रदान किये जाने व अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच किये समेत अन्य मांगे शामिल थी.काफी देर के बाद अधिकारियों के मनाने पर ग्रामीणों ने पथ जाम हटाया.एसआई हनुमान चौधरी ने बताया कि अज्ञात वाहन के संबंध में छानबीन की जा रही है.