मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार:साहरघाट थाना क्षेत्र के उतरा गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक किशोरी की मौत तालाब में डूबने से हो गया। मृतका की पहचान उतरा गांव निवासी महेंद्र साफी की 14 वर्षीया पुत्री नीतु कुमारी के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी बुधवार की अहले सुबह अपनी भैंस को लेकर घर के पास ही मौजूद तालाब में नहलाने गयी थी। उसी दौरान उक्त किशोरी भैंस को नहलाने के उपरांत खुद नहाने लगी। जहां किशोरी का पैर तालाब में फिसल गया और डुब गयी। जिससे तालाब में ही उसकी मौत हो गयी। बगल से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने डुबते किशोरी को देखा और जब तक पानी से निकालते तब तक वह अपनी सांसे छोड़ चुकी थी।ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडित परिवार को उचित लाभ देने की मांग की है। इधर मृतका की मां का हाल रो रो कर बुरा बना हुआ है। जैसे ही घटना की खबर आम हुयी, तो आसपास के दर्जनों गांव के लोग उसे देखने के लिये पहुंच गये।मृतका परिवार में दो भाई दो बहन में सबसे छोटी थी।