हरलाखी(मधुबनी)।नेपाल में मधेस आंदोलन तेज होने के वजह से भारतीय क्षेत्र से सामानों की तस्करी जोरों पर है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के हरिणै सीमा से एसएसबी के जवानों ने किरोसीन तेल व डीजल समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएसबी के गश्ती के दौरान हरिणै सीमा से तस्करी कर ले जा रहे दो युवकों को 200 लीटर डीजल, 170 लीटर किरोसीन तेल के साथ दबोचा गया। नेपाल के धनुषा जिला स्थित आसपुर निवासी रामेश्वर पांडे व नेपाल के ही ललिया निवासी रामप्रकाश साह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।पिपरौन कैंप के इंचार्ज बीआर तनवर ने कहा कि जप्त सामानों की अनुमानित कीमत 1 लाख 4 हजार 200 रुपये आंकी गयी है और तस्कर समेत सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। बताते चले कि इन दिनों नेपाल में हो रहे मधेसी आंदोलन को लेकर तस्करों की चांदी कट रही है और भारत से सामान नेपाल ले जाकर उंची दामों पर बेचने का सिलसिला जारी है। जिससे भारत को काफी हद तक राजस्व का चुना लग रहा है। इधर एसएसबी अधिकारियों की माने तो तस्करी को रोकने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है।